पूर्णिया, नंदकिशोर: Bihar Election 2025 पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक विजय कुमार खेमका ने 23वें राउंड की गिनती के बाद 31,688 वोटों की भारी बढ़त हासिल कर ली है। अब तक हुए मतगणना अपडेट के अनुसार विजय खेमका को 1,11,551 वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार यादव को 79,863 वोट मिले हैं। यह अंतर स्पष्ट संकेत देता है कि खेमका दोबारा जीत की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
जैसे-जैसे बढ़त निर्णायक होती जा रही है, चित्रवानी रोड स्थित टैक्सी स्टैंड कार्यालय में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ आया है। माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया है—पुरुषों और महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया, एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं। हर किसी के चेहरे पर जीत का उत्साह साफ झलक रहा है। समर्थक अब विधायक खेमका का विजय प्रमाण पत्र लेकर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
समर्थकों का कहना है कि यह जीत सच्चाई और सामाजिकता की जीत है। कई लोगों ने कहा कि “नीतीश और मोदी की जोड़ी ने कमाल कर दिया”, जबकि कई समर्थकों ने एनडीए के “पांच पांडव” के तालमेल और रणनीति को इस जीत का आधार बताया। महिलाओं ने भी पूरे बिहार में एनडीए की स्थिति और सीमांचल में मिली बढ़त को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह परिणाम जनता के विश्वास की बड़ी जीत है।

