पटना: पटना में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकास मित्रों के लिए विशेष कॉरपोरेट पैकेज की शुरुआत की गई, जिसकी अध्यक्षता मंत्री श्री जनक राम ने की। इस कार्यक्रम में महादलित विकास मिशन, विभागीय अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और राज्यभर से आए विकास मित्रों की उपस्थिति रही। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने संयुक्त रूप से उस पैकेज का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें बैंक खाते से जुड़ी सुविधाओं के साथ बीमा, स्वास्थ्य लाभ, दुर्घटना कवरेज, बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग और बच्चों की शिक्षा जैसी योजनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर मिशन और बैंकों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए, जिसे विकास मित्रों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना गया। मंत्री श्री जनक राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल विकास मित्रों को और अधिक समर्पित भाव से काम करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही 27 सितंबर को राज्य के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने की घोषणा भी की गई।

