Purnia News: धरहरा पंचायत में रंगोली व शपथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान

पूर्णिया: Purnia News बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत, धरहरा ग्राम (बूथ संख्या 161) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीपीएम जीविका ओमप्रकाश मंडल के नेतृत्व में मिलन CLF और सागर ग्राम संगठन की महिलाओं ने रंगोली बनाकर और शपथ ग्रहण कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में मतदान के महत्व और मतदाता की जिम्मेदारी पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने 11 नवंबर 2025 को अपने मतदान केंद्र पर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर