पूर्णिया: Purnia News बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत, धरहरा ग्राम (बूथ संख्या 161) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीपीएम जीविका ओमप्रकाश मंडल के नेतृत्व में मिलन CLF और सागर ग्राम संगठन की महिलाओं ने रंगोली बनाकर और शपथ ग्रहण कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में मतदान के महत्व और मतदाता की जिम्मेदारी पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने 11 नवंबर 2025 को अपने मतदान केंद्र पर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
TAGGED:PURNIA NEWS

