PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : मोहनपुर थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव से एक युवक के गायब होने की खबर है, इस संबंध में गायब युवक के पिता द्वारा पड़ोसी पर ही पुत्र के गायब होने का करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।इधर पुलिस मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है । इस संबंध में धोबिनिया गांव के लेल्हु यादव ने अपने थाना में दिए गए आवेदन में पीडित पिता लेल्हु यादव ने पडोसी साजन कुमार पिता बुचो यादव पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 15 नवंबर की शाम लगभग 7:00 बजे उसके घर आया तथा उसके पुत्र निवेश कुमार 18 वर्ष को घर से बुला कर लछमिनिया गांव में हुए एक्सीडेंट को देखने के लिए ले गया।
देर तक उसका पुत्र नहीं लौटा तब फिर उसकी खोजबीन की जाने की लगी तथा साजन कुमार से पूछा गया कि उसका लड़का कहां गया तो उसका कहना हुआ कि उसका लड़का तो उसी टाइम घर चला गया था। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है । उसे अंदाज़ है की साजन कुमार ने ही उसके पुत्र निवेश कुमार को गायब कर दिया है। इधर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा।


