पूर्णिया में युवा राजद का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित, राजेश यादव ने भरी हुंकार—2025 में तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री
पूर्णिया: पूर्णिया के प्रेक्षा गृह में आज युवा राष्ट्रीय जनता दल (युवा राजद) द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा किया गया। मंच पर वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार भर में युवा संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी युवा राजद को दी गई है। इसका उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को आम जन तक पहुंचाना, संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करना है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि “2025 का लक्ष्य तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और इसमें युवाओं की निर्णायक भूमिका होगी।” राजेश यादव ने पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव पर दिए गए बयान को खारिज करते हुए कहा, “जो व्यक्ति 2015 में तेजस्वी को हरने की बात करता था, वही आज सवाल खड़े कर रहा है। तेजस्वी न केवल चुनाव जीते, बल्कि डिप्टी सीएम भी बने और पिछले 10 वर्षों से सदन में मजबूती से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा, “युवा संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, यह हमारा संकल्प है — 2025 में नीतीश कुमार फिनिश, तेजस्वी यादव फिनिशिंग लाइन के पार।” उन्होंने कहा कि जिले से लेकर राज्य स्तर तक युवा संगठन को चुनावी मोड में तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में जोश, उत्साह और स्पष्ट राजनीतिक संदेश देखने को मिला। युवा कार्यकर्ताओं ने “तेजस्वी बनें मुख्यमंत्री” के नारों से सभा स्थल को गुंजायमान कर दिया। आयोजन को सफल बनाने में संगठन के ज़मीनी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।