SAHARSA NEWS : आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त व सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा रवाना किया
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा जन जन में जगरूकता लाने के उद्देश्य से शनिवार को विकास भवन परिसर से आयुष्मान कार्ड जागरूकता रथ निकाली गई।इस अवसर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सिविल सर्जन कात्यायानी मिश्रा, डीपीएम विनय रंजन एवं हेनरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।यह रथ जगह-जगह घूम-घूम कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक करेगी।उप विकास आयुक्त श्री निराला ने कहा की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ में 70 वर्ष के ऊपर सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है लेकिन आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है।सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड में सहरसा का लक्ष्य 1862358 निर्धारित है।जिसमें अभी तक 799288 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड में प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।जिसमें परिवार की कोई सीमा निर्धारित नहीं है और ना ही आयु की कोई सीमा है। आयुष्मान कार्ड का निर्माण अभियान में पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र,जन वितरण प्रणाली केंद्र पर कार्ययोजना अनुसार कार्यपालक सहायक एवं वसुधा केंद्र के बीएलई के माध्यम से बनाया जाएगा। इसके अलावे लाभार्थी अपने से आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं।वही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी राशन कार्ड धारी पात्र लाभार्थी है।साथ ही 70 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केवल आधार कार्ड होना अनिवार्य है।आयुष्मान भारत में सभी सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है।वही जिले के कुल 06 प्राइवेट अस्पताल अभी इसमे सूचीबद्ध है। जिसमें लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, श्री नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रांजल श्री हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सूर्या हॉस्पिटल,एस आर बी हॉस्पिटल तथा नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।शहर के इन छह अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज किया जा रहा है।