PURNIA NEWS : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : थाना परिसर में मुसलमान भाईयों के महापर्व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया । जबकि विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीएम अनुपम, एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी एवं सीओ शिवानी सुरभि मौके पर विशेष निर्देश देने के लिए मौजूद थे । इस अवसर पर एसडीएम अनुपम ने लोगों से अपील की कि सभी लोग महापर्व को सांप्रदायिक सौहार्द के बीच मनाएंगे । जहां से भी कोई सूचना मिले, वे उन्हें तुरत सूचित करेंगे, उनपर तुरंत कार्रवाई होगी ।

कहीं से भी शराब पीकर हुडदंग करने की खबर मिलेगी, या गलत अफवाह फैलानेवाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा । इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों ने आश्वासन दिया कि यहां आजतक किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हुआ है । सभी लोग आपसी भाईचारा के बीच हर पर्व को मनाते आए हैं । इस अवसर पर मुखिया कैलाश जायसवाल, शिक्षाविद मो शम्स तबरेज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो इसराइल, अशोक मंडल, सरपंच विनोद दिलवर, रामविलास पासवान सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon