PURNIA NEWS : विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक में डीएम ने दी चेतावनी, धीमी प्रगति वाले पदाधिकारियों को फटकार
PURNIA NEWS : पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत निर्वाचक निबंधन कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधान सभावार प्रगति और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। समीक्षा में अमौर, रूपौली, बैसा और बायसी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई, जिस पर डीएम ने गंभीर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों के संग्रहण व अपलोडिंग कार्य में तेजी लाई जाए और पूर्ण सावधानी से सत्यापन किया जाए ताकि त्रुटियों से बचा जा सके।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गलती मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को गणना प्रपत्र अपलोडिंग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई।