Uncategorized

SAHARSA NEWS : महागठबंधन के आह्वान पर सहरसा बंद शानदार और असरदार रहा

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य कांग्रेस ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग ने 2003 में सघन मतदाता पुनरीक्षण किया था । जिसमें 2 वर्ष लगे थे अल्प अवधि में पुनरीक्षण कर दवा और आपत्तियों का समाधान करना असंभव है इससे पहले जब भी मतदाता पुनरीक्षण हुआ नागरिकों से कोई दस्तावेज मांगा नहीं गया था लगभग सभी मतदाताओं के पास आधार कार्ड राशन कार्ड मनरेगा कार्ड है। इस दस्तावेज को खारिज करना यक्ष प्रश्न है मंत्र 2.4% सरकारी नौकरी 16% जाति प्रमाण पत्र मैट्रिक या डिग्री का प्रमाण पत्र लोगों के पास है क्या शिक्षित होना नागरिकता का प्रमाण पत्र है । बिहार के लाखों मतदाता प्रवासी मजदूर है जिनके लिए गणना प्रपत्र भरना जिसमें उनके हस्ताक्षर आवश्यक है संभव है उनके वोट के अधिकार को छीन भारत के नागरिकता से वंचित करना बिहार में एनआरसी लागू किया जा रहा है l

भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 में अधिकार प्राप्त है जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वह वयस्क मताधिकार का अधिकार होगा हम मांग करते हैं कि 2024 में मतदाता सूची पर लोकसभा चुनाव हुआ उसके बाद जो 18 वर्ष की आयु को प्राप्त किया है जोड़कर मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराई जाए । बिहार में हत्याओं का दौर बादलपुर जारी है कानून का राज खत्म है नीतीश जी बीमार है चांद अफसर इस राज को चला रहे हैं भूमि विवाद और दारू बंदी बिहार पुलिसके सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है प्रदर्शन में की के जिला सचिव परमानंद ठाकुर शंकर कुमार प्रभु लाल दास भूपेंद्र यादव टुनटुन चौधरी राजाराम भगत राजकुमार सदा मोहम्मद जाकिर निरंजन राय सुरेश शाह धर्मेंद्र शर्मा अशोक सदा उमाकांत सदा जगदीश सदा चंदन कुमार भीखो सदा तीलो सदा आदि शामिल थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *