पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातक नामांकन 2025-29 – प्रथम मेरिट लिस्ट के चयनित छात्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 जुलाई से प्रारंभ

PURNIA NEWS,किशन भारद्वाज : पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्नातक सत्र 2025-2029 के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से आरंभ होकर 22 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह नामांकन विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (CBCS प्रणाली) के प्रथम सेमेस्टर हेतु किया जाएगा। अधिसूचना में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि सभी चयनित छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.purneau.ac.in पर जाकर अपना ऑफर लेटर डाउनलोड करें और निर्धारित समयावधि के भीतर संबंधित कॉलेज में उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सबसे पहले, फीस को लेकर यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में छात्रों से राजभवन, पटना द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) वर्ग के छात्रों एवं सभी श्रेणियों की छात्राओं से किसी भी प्रकार का नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया को सरल और छात्र हित में बनाने के उद्देश्य से इसे कक्षा में आयोजित किया जाएगा। छात्रों को विषयवार समूहों में बुलाया जाएगा ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। इस दौरान छात्रों को अपने सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की दो सेट स्वप्रमाणित प्रतियां तैयार रखनी होंगी। इनमें से एक सेट पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात उसे विश्वविद्यालय में भविष्य हेतु सुरक्षित रखा जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश एवं सूचनाएं अधिसूचना पत्र के साथ संलग्न की गई हैं, ताकि कॉलेज स्तर पर नामांकन कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो और समस्त प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण की जा सके यह अधिसूचना कुलपति महोदय के आदेशानुसार डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा जारी की गई है तथा इसे सभी संबंधित प्राचार्यों, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, समर्पित नोडल अधिकारी, प्रवेश समिति के सदस्यगण एवं अन्य संबंधित कार्यालयों को प्रेषित कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *