धमदाहा में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने मुखियाओं के साथ की बैठक, डीएम ने दिए निर्देश
पूर्णिया: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर जिले भर में अभियान तेज कर दिया गया है। डीएम लगातार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री अनुपम ने धमदाहा प्रखंड कार्यालय में सभी माननीय मुखियाओं के साथ बैठक की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया, समयसीमा और जनजागरूकता की जरूरतों पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम धमदाहा ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र को सही तरीके से भरकर तय समयसीमा के भीतर जमा करें। यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक अहम पहल है।