PURNIA NEWS : माफा पेट्रोल पंप ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता का संदेश, प्लास्टिक छोड़ो–कपड़ा और जूट थैला अपनाओ अभियान चला”
PURNIA NEWS : पूर्णिया के मरंगा स्थित माफा पेट्रोल पंप (बीपी पूर्णिया) द्वारा भारत पेट्रोलियम के निर्देश पर 1 से 15 जुलाई तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा एवं प्लास्टिक थैला छोड़ो अभियान’ का आयोजन किया गया, जिसके तहत मंगलवार को आर.एन. साह चौक से प्रभात फेरी निकालकर मां पूरन देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। मंदिर के आसपास फैले कचरे को हटाकर साफ-सफाई की गई और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अभियान का नेतृत्व ओएसटीएस मैनेजर छविंदर कुमार बाग व संचालक रामकुमार यादव ने किया, जबकि इस अवसर पर स्मार्टफ्लीट सीआरई निर्भय कुमार निराला समेत कई कर्मचारी और स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।
मंदिर समिति की सचिव पूनम झा, पुजारी संतोष झा एवं अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार को प्रतीकस्वरूप जूट थैले भेंट किए गए। पूनम झा ने अभियान की सराहना करते हुए मंदिर परिसर को साफ रखने के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया। इस पहल के दौरान माफा पंप की टीम—टीम लीडर बिनोद कुमार, सुपरवाइज़र उपांशु गुप्ता और सभी डीएसएम कर्मियों सहित—ने सक्रिय भागीदारी निभाई और प्लास्टिक की जगह कपड़ा, जूट और पेपर थैलों के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।