PURNIA NEWS : सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मोहनपुर-जानकीनगर को प्रखंड और रूपौली में डिग्री कॉलेज की मांग
PURNIA NEWS : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 17 जुलाई को राजभवन जाकर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पूर्णिया जिले के मोहनपुर (रूपौली प्रखंड) और जानकीनगर (बनमनखी अनुमंडल) को स्वतंत्र प्रखंड का दर्जा देने तथा रूपौली में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की। सांसद ने कहा कि ये क्षेत्र जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़े होते हुए भी आज तक विकास से वंचित हैं, और प्रखंड स्तर की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को 20-25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
साथ ही उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में गाड़ी कैव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जा रही कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की, जिसमें घटिया सामग्री के प्रयोग और निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए। सांसद ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की भी सिफारिश की। उन्होंने कहा कि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होने से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।