PURNIA NEWS/भवानीपुर ; मूर्ति विसर्जन करने आये रुपौली के एक व्यक्ति की सोनदीप पोखर में डूबने से मौत
PURNIA NEWS/भवानीपुर ; भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत स्थित दुर्गा पोखर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक सचिन मंडल, जो रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहट गांव के गोढ़ीयारी निवासी मिश्री मंडल का पुत्र था, शुक्रवार की शाम को अपने गांव के अन्य लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए सोनदीप दुर्गा पोखर गया था।
मूर्ति विसर्जन के दौरान सचिन का पैर फिसल गया और वह पोखर के गहरे पानी में गिर गया। सचिन डूबकर पानी में लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही, रातभर सचिन के गांववाले उसे पोखर से निकालने के लिए खोजते रहे, लेकिन रातभर उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह रामपुर परिहट के लोगों और मछुआरों ने जाल की मदद से सचिन का शव पोखर से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलने पर सोनदीप मुखिया मनोज सिंह, बड़ी भन्सार स्टेट के इंजीनियर जावेद आलम, सरपंच बरुण कुमार सिंह, रुपौली के मुख्य पार्षद निरंजन मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।