PURNIA NEWS : छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, कॉलेज चेंज की मांग
PURNIA NEWS : संवाददाता अंग इंडिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में स्नातक सत्र 2025–2029 (CBCS प्रणाली) के नामांकन के संदर्भ में सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्र नेता रितेश यादव के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी अपने निकटवर्ती कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं, जिससे उन्हें आवास, यात्रा और अन्य खर्चों में राहत मिल सके। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को कॉलेज चेंज (College Change) का विकल्प उपलब्ध कराना चाहिए।
छात्र नेता डीएम कुमार पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधीन अधिकांश महाविद्यालयों में न तो छात्रावास की समुचित व्यवस्था है और न ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है। इन परिस्थितियों में विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से कक्षाएं करना अत्यंत कठिन हो गया है। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित में कॉलेज बदलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए, जिससे विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉलेज में पढ़ाई जारी रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का समान अवसर मिलना चाहिए ताकि देश का युवा शिक्षित होकर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सके। इस अवसर पर छात्र नेता राजा कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार, आयुष राज आनंद सहित अन्य छात्र भी उपस्थित थे।