पूर्णिया: PURNIA NEWS राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने बिहार सरकार के बजट को पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पेश किया गया बजट राज्य के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं है। बिहार को एक विकसित राज्य बनाने, पलायन को रोकने और राज्य में निवेश लाने के लिए कोई ठोस योजना बजट में नहीं है।
माधव सिंह ने कहा कि बिहार में लंबे समय से बंद पड़ी सिमेंट फैक्ट्री, बनमनखी चीनी मिल, कटिहार जूट मिल और अन्य फैक्ट्रियों के पुनरुद्धार को लेकर बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने कोशी और सीमांचल क्षेत्रों के साथ एक बार फिर धोखा होने की बात कही। इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उनके उत्थान के लिए बजट में कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है।
रालोसपा नेता ने यह भी कहा कि बिहार में पढ़े-लिखे युवाओं की बड़ी तादाद है, लेकिन रोजगार सृजन के लिए इस बजट में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य की आम जनता की आय कैसे बढ़ेगी, बिहार बिमारू स्थिति से बाहर आकर कैसे एक विकसित राज्य बनेगा, और पलायन कैसे रुकेगा—इन सवालों का कोई उत्तर इस बजट में नहीं मिला। माधव सिंह ने इसे पूरी तरह जुमलेवाजी करार देते हुए इस बजट को जनविरोधी बताया।