PURNIA NEWS : सड़क हादसे में भागलपुर के पुलिस जवान की मौत, भवानीपुर के तेलियारी गांव में रहता था मृतक पुलिस जवान, मधेपुरा जिला में थी पोस्टिंग
PURNIA NEWS,आनंद यदुका : मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना में कार्यरत पुलिस जवान की ड्यूटी पर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । मृतक पुलिस जवान विवेक कुमार (39) बर्ष भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना के करारी तीनटेंगा वार्ड नंबर 9 निवासी सौदागर साह का पुत्र था । मृतक पुलिस जवान कुछ वर्षों से अस्थाई रूप से भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था । शुक्रवार की सुबह विवेक कुमार तेलियारी गांव के एक युवक के साथ बाईक से ड्यूटी पर मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना जा रहा था । इसी दौरान बीकोठी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में उसके बाइक को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया । टक्कर लगने के बाद बाइक सवार पुलिस जवान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी पाकर तेलियारी गांव से उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंच उसे इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर लाया , जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत होने की जानकारी पाकर उसके काफी परिजन सीएचसी भवानीपुर पहुंचे थे । परिजनों के करुण विलाप से समूचा अस्पताल परिसर गमगीन बना हुआ था । वहीं घटना की जानकारी पाकर बीकोठी थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक बिजय पंडित, सअनी वीरेंद्र कवि सदलबल के साथ भवानीपुर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गए । भवानीपुर अस्पताल पहुंचे बीकोठी एवं भवानीपुर थाना के पुलिस अधिकारियों ने मृतक पुलिस जवान के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया । सअनी वीरेंद्र कवि ने बताया कि पुलिस जवान को धक्का मारने वाला युवक एक दूसरे व्यक्ति को भी धक्का मार कर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । अवर निरीक्षक बिजय पंडित ने बताया कि घटना की जांच किया जा रहा है । मृतक पुलिस जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है ।