PURNIA NEWS : 17 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर, बनमनखी, पूर्णिया में आयोजित तीन दिवसीय सेवा संस्कार आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बनमनखी विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषिदेव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेश मंडल, प्रांतीय सेवा प्रमुख प्रमोद कुमार ठाकुर, प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद, विभाग संयोजक श्री बीरेंद्र कुमार मेहता, संकुल संयोजक श्री बिंदेश्वरी महतो, सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका पूर्णिया की प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज, बड़हरा कोठी के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार झा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र मालाकार, बनमनखी के सभापति श्रीमती संजना देवी, उपसभापति श्रीमती परमिला देवी, विद्यालय के सचिव डॉ. देव चरण कश्यप, वीर नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, नीरज कुमार आनंद, शशि शेखर कुमार, शिवशंकर तिवारी, संतोष चौरसिया, मंटू दास, दिलीप झा, अनील दास तथा अन्य सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।