PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में सात नव-नियुक्त प्रधानाचार्यों को मिला महाविद्यालय का दायित्व, लॉटरी प्रक्रिया से हुआ पारदर्शी आवंटन
PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में 18 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण अवसर पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित सात प्रधानाचार्यों को महाविद्यालय आवंटित किए गए। यह आवंटन कुलाधिपति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप माननीय कुलपति प्रो. डॉ. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लॉटरी प्रणाली के माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. मंजू राय, कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. सरिता सिंह, डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता, डॉ. रामदयाल पासवान और डॉ. प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। लॉटरी प्रक्रिया में प्रोफेसर रैंक वाले प्रधानाचार्यों को स्नातकोत्तर महाविद्यालय जबकि एसोसिएट प्रोफेसर रैंक वालों को स्नातक स्तर के महाविद्यालय आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया के अंतर्गत डॉ. सरिता सिंह को पूर्णिया कॉलेज, डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता को पूर्णिया महिला कॉलेज, डॉ. प्रशांत कुमार को डीएस कॉलेज कटिहार, डॉ. रामदयाल पासवान को अररिया कॉलेज, डॉ. अवधेश कुमार यादव को फारबिसगंज कॉलेज, डॉ. प्रमोद भारतीय को जीएलएम कॉलेज बनमनखी तथा डॉ. शेखर जायसवाल को आरडीएस कॉलेज सलमारी का प्रभार सौंपा गया।
कुलपति डॉ. सिंह ने सभी नियुक्त प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर महाविद्यालयों को शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुशासन की दिशा में अग्रसर करने का है, और सभी प्रधानाचार्य अपने नेतृत्व से संस्थानों को नई ऊँचाई देंगे। विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने इसे 2009 के बाद पहली नियुक्ति बताते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया और कहा कि अब छात्र-छात्राओं के भविष्य की दिशा तय करने की जिम्मेदारी इन शिक्षाविदों पर है। कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. मंजू राय ने सभी से अपने अनुभवों को उपयोग में लाकर महाविद्यालयों को आदर्श शैक्षणिक केंद्र बनाने का आग्रह किया। कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने पूरी प्रक्रिया को न्यायपूर्ण और पारदर्शी बताते हुए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। सभी नव-नियुक्त प्रधानाचार्यों ने इस निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करने का संकल्प लिया।