PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के गदीघाट नवटोलिया गांव में बाइक से शराब लेकर जा रहे एक तस्कर ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि बाइक का भी संतुलन बिगड़ गया तथा तस्कर भी गिरकर जख्मी हो गया, परंतु वह अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया है । ग्रामीण का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है । ग्रामीणों की खबर पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा बाइक एवं शराब को जप्त कर थाना ले गई है तथा तस्कर की तालाश में जुटी हुई है । घटना के बारे में नवटोलिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव भवानीपुर थाना एवं रूपौली थाना का सीमा क्षेत्र है ।
अज्ञात शराब तस्कर एक बाइक पर दो बोरा अवैध देशी शराब लेकर भवानीपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की ओर से आ रहा था । उसने गांव के विजय कुमार मंडल को ठोकर मार दी, जिससे विजय घायल हो गये । जबकि बाइक से ठोकर लगते ही बाइक का भी संतुलन बिगड गया तथा वह भी बाइक सहित सडक पर गिरकर घायल हो गया, परंतु ग्रामीणों के डर से वह अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया । इधर लोगों ने पुलिस को खबर की, मौके पुलिस ने बाइक एवं दोनों बोरा शराब को जप्त कर ले गई है तथा बाइक के आधार पर तस्कर का पता कर रही है ।