PURNEA NEWS,भवानीपुर । एक संवाददाता ; प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत में बलिया गांव में गुरुवार को प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत की मुखिया सोनी सिंह ने शिलान्यास किया । विधि-विधान से भूमि पूजन कर मुखिया श्रीमती सिंह ने पंचायत सरकार भवन का विधिवत शिलान्यास किया । शिलान्यास के पूर्व मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि गांव में पंचायत सरकार भवन बनाना उनके प्राथमिकता में शामिल था । उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने के बाद लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा और उनका अधिकांश काम गांव में ही हो जायेगा । मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि लोगो के चिर प्रतीक्षित मांगो को देखते हुए उन्होंने काफी प्रयास कर पंचायत सरकार भवन को बलिया गांव में बनवाने का काम किया । पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखने के दौरान पंचायत की उप मुखिया अंजना देवी, जदयू जिला महासचिव निर्मल कुमार राय, समाजसेवी दौलत सिंह, गोल्डन सिंह, नवीन सिंह, सोनेलाल राय दर्जनों लोग मौजूद थे ।
PURNEA NEWS/बलिया में पंचायत सरकार भवन का मुखिया ने रखी आधारशिला
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

