PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन, कुलपति ने किया पौधारोपण
PURNIA NEWS : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति द्वारा पौधा लगाकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके। कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए जागरूक होने का संदेश दिया।
विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. रामदयाल पासवान ने वन महोत्सव के महत्व और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सीसीडीसी प्रो. सुधीर कुमार सुमन, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. गोपाल कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) व मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह, उप कुलसचिव (विधि कोषांग) डॉ. विनय कुमार पांडे, सहायक उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. मनीष कुमार सिंह तथा माली श्री राज कुमार समेत विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वन महोत्सव के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया।