सहरसा

SAHARSA NEWS : वाराणसी में आयोजित ‘8th मास्टरक्लास इन लंग कैंसर’ में प्रभात रंजन ने डॉक्टरों की सामाजिक जिम्मेदारियों पर रखे विचार

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : वाराणसी के रामाडा प्लाजा में कैंसर रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “8th मास्टरक्लास इन लंग कैंसर” कार्यक्रम में देशभर के विख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट और मेडिकल छात्रों की उपस्थिति में नेशनल फैकल्टी प्रभात रंजन ने डॉक्टरों की सामाजिक जिम्मेदारी विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कैंसर मरीजों की समस्याओं को उजागर करते हुए बताया कि किस प्रकार डॉक्टरों को न केवल इलाज तक सीमित रहकर, बल्कि समाज में भी उनकी आवाज बनना चाहिए। विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने और वहाँ कार्यरत डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।

प्रभात रंजन ने कहा कि इस तरह के मंच सामाजिक कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों के बीच समन्वय स्थापित करने में मददगार साबित होते हैं, जिससे मरीजों और उनके परिवारजनों को सामाजिक और मानसिक सहयोग मिल पाता है। उन्होंने सपोर्ट ग्रुप्स की भूमिका पर जोर देते हुए बताया कि देश में कई एनजीओ जैसे लंग कनेक्ट इंडिया फाउंडेशन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ मिलकर निःशुल्क इलाज और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

अपने संबोधन के अंत में प्रभात रंजन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि बिहार के सहरसा जैसे छोटे शहर से आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी बात रखने का अवसर मिलना गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट जैसे डॉ. विनीता न्यूरॉन्हा, डॉ. कुमार प्रभास, डॉ. नवनीत सिंह, डॉ. रुषभ कोठारी, डॉ. अनुराधा चौगुले, डॉ. अक्षय करपे, डॉ. अमित (मेदांता पटना), डॉ. अखिल कपूर, डॉ. विजय पाटिल सहित अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञों ने भाग लिया। साथ ही, पेशेंट एडवोकेसी विषय पर लंग कनेक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष सत्र में संजीव शर्मा, सुचिस्तीमिता दास, अंबर श्रीवास्तव और विवेक शर्मा जैसे वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *