PURNIA NEWS,शम्भू कुमार रॉय : प.बंगाल सरकार के दिशा निर्देश पर आज दालकोला थाना और ट्रैफिक की तरफ से गण नायक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि SAVE DRIVE SAVE LIFE मुहिम को लेकर लगातार कार्यक्रम हो रहे है।
मौके पर नगरपालिका के अध्यक्ष, वार्ड काउंसलर, गणमान्य लोगों सहित सीडीपीओ, थाना एवं ट्रैफिक यूनिट के अधिकारीगण रहे मौजूद। इस अवसर पर पहुंचे लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में किए रक्तदान।शिविर में आज दालकोला ताइक्वांडो एकेडमी के 6 छात्र सहित कुल 29 यूनिट रक्तदान किए गए।