SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला से चौथा फास्ट फाइव सीनियर नेटबॉल नेशनल चैंपियनशिप और द्वितीय सीनियर नेटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 दिनांक 28 से 31-08-25 तक पलवल हरियाणा में आयोजित है। जिसके लिए दिनांक 20. 07.25 को ओपन ट्रायल HURL ग्राउंड बेगूसराय में सहरसा जिला नेटबॉल संघ के 08 लड़के एवं 6 लड़की को राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए रवाना किया गया।
सभी खिलाड़ियों के साथ नेटबॉल जिला संयोजक मोहनपुर पंचायत मुखिया संजीव कुमार चौधरी जायसवाल, सचिव राज किशोर गुप्ता,संरक्षक प्रमोद कुमार झा,अध्यक्ष आनन्द कुमार झा,शशि यादव,कोषाध्यक्ष ब्रजेश यादव,शिक्षक सद्दाम हुसैन,वरीय खिलाड़ी कुमारी अदिति,अंजलि कुमारी ने सहरसा से विदा कर सलेक्शन लिस्ट में आने की शुभकामनाएं दी।