सबौर कृषि विश्वविद्यालय के दिशानिर्देश में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर तीन जिलों के प्रबन्धकों को प्रशिक्षण
पूर्णिया: आधुनिक और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने हेतु समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के निर्देशानुसार एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिलों से आए 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी-सह-पी.आर.ए. डॉ. आशीष रंजन ने किया और उन्होंने प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य रूप से पैक्स प्रबंधकों को लक्षित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य खेती की लागत को कम कर उत्पादकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डॉ. चेतना सीके, श्रीमती स्नेहा, डॉ. जय प्रकाश प्रसाद, डॉ. एस. आर. पी. सिंह, डॉ. तपन गोरई, डॉ. विकास कुमार तथा प्रशासनिक अधिकारी बिनोद कुमार झा, नवीन लकड़ा, श्रवण कुमार समेत अन्य कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। अंत में श्रीमती स्नेहा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।