पूर्णिया

PURNEA NEWS / मदरसों में बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा वस्तानिया परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

PURNEA NEWS /विमल किशोर ; अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया की परीक्षा आज शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हो गई। यह परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 26 फरवरी तक जारी रही। परीक्षा दो पाली में ली गई, जिसमें छात्रों में उत्साह और उमंग देखने को मिला।प्रखंड के प्रमुख मदरसों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें मदरसा अशातुल उलूम अमौर, मदरसा जमीरुल उलूम बहादुरपुर, मदरसा मजहरुल इस्लाम दलमालपुर, मदरसा फैयाजुल मुस्लिमिन रहिका टोला बेलका, मदरसा नुरुल बनात बजरडीह, मदरसा डोरिया ईदगाह, मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमिन कोचैली बिजलिया, मदरसा सदरुल उलूम खुनखूनी गेरिया, और मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमिन जमीरा जैसे प्रमुख मदरसे शामिल थे।परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त और सही तरीके से किया जा सके। प्रधान मौलवी और हेड मौलवियों ने बताया कि छात्रों ने समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली गई।हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर बेंच और डेस्क की कमी को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हुईं, क्योंकि बच्चों को नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। स्थानीय अभिभावकों ने सरकार से मदरसों में बेंच और डेस्क की व्यवस्था करने की मांग की है।इसके अलावा, कुछ मदरसों में शिक्षा कोष में बच्चों के नाम और खाता संबंधी समस्याएं उत्पन्न हुईं, जिसके कारण बच्चों के खातों में राशि नहीं जा रही थी। मदरसा इस्लामिया भेरमारा के हेड मौलवी ने बताया कि इस मुद्दे के कारण बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी है और प्रधानाध्यापकों को इसकी शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों से सुधार की मांग की, ताकि बच्चों के खातों में राशि सही तरीके से जा सके।यह परीक्षा मदरसा शिक्षा में छात्रों के उत्साह को बढ़ावा देने के साथ ही मदरसों में व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता को भी उजागर करती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *