पटना

विद्यालयों में हरित पहल को बढ़ावा देने बिहार में ‘हरित विद्यालय प्रतियोगिता’, 31 जुलाई तक करें आवेदन

पटना: पर्यावरण के प्रति छात्रों में चेतना जागृत करने और विद्यालय स्तर पर पर्यावरणीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्यव्यापी ‘हरित विद्यालय प्रतियोगिता’ की शुरुआत की है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी सरकारी और निजी विद्यालय भाग ले सकते हैं, जो स्वयं के प्रयासों का मूल्यांकन कर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन प्रक्रिया पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट bspcb.bihar.gov.in पर उपलब्ध है, जहां आवेदन प्रपत्र और मार्गदर्शिका दोनों लिंक के रूप में दिए गए हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025, शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन के बाद पर्षद द्वारा 1 अगस्त से विद्यालयों में किए गए पर्यावरणीय प्रयासों का सत्यापन किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को 7 सितंबर 2025 को ‘स्वच्छ वायु दिवस’ के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण शिक्षा को व्यवहारिक रूप से विद्यालयों में लागू करना और हरित गतिविधियों के लिए प्रेरणा देना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *