BIHAR POLITICS : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में समय से पहले चुनाव होने की संभावनाओं को खारिज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद पर बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और समय से पूर्व चुनाव करवाने की संभावना बहुत कम है।प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार एक दिन पहले भी अपनी कुर्सी छोड़ना नहीं चाहेंगे और अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद पर यह अंतिम कार्यकाल है। जन सुराज के नेता ने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश चुनाव समय से पहले करवाए जाते हैं, तो उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है।