PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन सीमांचल की जरूरतों को लेकर विधायक विजय खेमका हुए मुखर
PURNIA NEWS : बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधायक विजय खेमका ने सीमांचल क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं और विकास संबंधी जरूरतों को सदन के समक्ष रखा। उन्होंने किसानों को प्रशिक्षण और उन्नत कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए पूर्णिया के खुश्कीबाग स्थित कृषि फार्म हाउस की भूमि पर “सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी” की स्थापना का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने इस विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित कर सरकार से त्वरित पहल की मांग की। विधायक खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र भोगा देहात से गोवर्धन पोद्दार के घर तक और डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला रोड से नहर होते हुए राम टोला तक की जर्जर कच्ची सड़कों के पक्कीकरण की मांग करते हुए याचिका और निवेदन पत्र भी सदन में प्रस्तुत किया।
विधायक खेमका ने 2024 में सेवा समाप्त कर दिए गए लगभग 1100 प्लस टू अकादमिक अतिथि शिक्षकों के पुनः समायोजन की मांग को भी प्रमुखता से उठाया और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों के अनुभव का लाभ उठाया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, श्री खेमका ने मुद्रांक विक्रेताओं की कठिनाइयों और नागरिकों की निबंधन से जुड़ी आवश्यकताओं का हवाला देते हुए राज्य के सभी जिलों में गैर न्यायिक मुद्रांक की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की। यह आग्रह उन्होंने माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा से किया।