PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना की बच्चों की चहेती शिक्षिका सरभा कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह जिला औरंगाबाद हो गया है, जिससे विद्यालय परिवार के बच्चों के आंखों में आंसु आ गए तथा उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी । विदित हो कि सरभा कुमारी का पदस्थापन बीपीएससी ट्री 1 में उच्च माध्यमिक विद्यालय, भिखना में सामाजिक अध्ययन की शिक्षिका के रूप में हुआ था । शिक्षिका शुरू से ही पठन- पाठन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बच्चों में अनुशासन की शिक्षा देने के लिए मशहूर रहीं हैं ।
उनकी विदाई के समय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भिखना के प्रधान सुधेन्द्र कुमार ने पुष्पगुच्छ, डायरी, कलम आदि देकर उनको विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की शिक्षिका सरमा देवी ने अपने अल्प कार्यकाल में जो शिक्षा का दीप जलाया है, वह विरले ही देखने को मिलते हैं।उनकी कमी विद्यालय को हमेशा खलती रहेगी। एक ओर जहां विद्यालय परिवार उनके जाने से दुखी है, वहीं उनके घर जाने से खुश भी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।