PURNIA NEWS : बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास का पूर्णिया में भव्य स्वागत, दो दिवसीय प्रवास पर करेंगे निरीक्षण और पर्यवेक्षण
PURNIA NEWS : बिहार सरकार के बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास के पूर्णिया आगमन पर सोमवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नूतन-पुरातन कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उनका फूल-माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में जिले के प्रमुख कार्यकर्ता जैसे भाजपा जिला महामंत्री संजीव सिंह, अरुण राय पुलक, धमदाहा विधानसभा प्रभारी किशोर जयसवाल, जिला मंत्री सचिन राय, भाजयुमो अध्यक्ष सुमित सिंह, रवि गुप्ता, शुभम कुमार, अमन भारती, नितेश निक्कू, साजन कुमार, दीपक कुमार, प्रो. हीरा चंद मेहता, प्रवीण कुमार, शशि शेखर कुमार सहित अनेकों युवाओं और संगठनों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ. दास ने बताया कि उनका यह दो दिवसीय दौरा जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों, छात्रावासों, और बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य से हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर लगाम लगाने, बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सरकारी सुविधाओं की समीक्षा के लिए स्थलीय दौरा करेंगे।