KATIHAR NEWS : आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती-धात्री महिलाओं और बच्चों को मिला टेक होम राशन, पोषण ट्रैकर पर रिपोर्टिंग से निगरानी सख्त
KATIHAR NEWS : समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के अंतर्गत जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टेक होम राशन (THR) का वितरण किया गया। इस दौरान 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को चावल, दाल, सरसों तेल और सोयाबीन जैसे पोषक तत्वों से युक्त सूखा राशन प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) नीलम कुमारी ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव सही पोषण से ही रखी जा सकती है। हर महीने THR वितरण के ज़रिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी महिला या बच्चा पोषण की कमी से पीड़ित न हो।”
निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति, वजन निगरानी, कुपोषित बच्चों की पहचान, THR वितरण, पोषण ट्रैकर एप्प पर रिपोर्टिंग और सभी रिकॉर्ड्स के रख-रखाव की भी बारीकी से समीक्षा की गई। DPO ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी आंकड़ों की ससमय और शत-प्रतिशत एंट्री पोषण ट्रैकर पर सुनिश्चित की जाए। जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप्प की मदद से अब हर लाभार्थी की स्थिति डिजिटल रूप से ट्रैक की जा रही है। इसमें गर्भवती-धात्री महिलाओं, नवजातों से लेकर किशोरियों तक की जानकारी, THR वितरण की डिटेल और गृह भ्रमण रिपोर्ट दर्ज होती है।