PURNIA NEWS : पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने किया प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए जीविका दीदी रसोईघर का उद्घाटन
PURNIA NEWS : आज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पूर्णिया में पुलिस अधीक्षक महोदया स्वीटी सहरावत द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए जीविका दीदी समूह द्वारा संचालित रसोईघर का उद्घाटन किया गया। इस रसोईघर के शुरू होने से प्रशिक्षणरत सिपाहियों को अब स्वच्छ, पौष्टिक और संतुलित भोजन समय पर उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर SP स्वीटी सहरावत ने कहा कि “प्रशिक्षण के दौरान स्वस्थ और संतुलित आहार प्रशिक्षुओं की शारीरिक व मानसिक दक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है। जीविका दीदी द्वारा संचालित यह रसोईघर न केवल गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगा, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को भी मजबूती देगा।”