Bihar Politics: विधानसभा घेराव के लिए निकले प्रशांत किशोर, जन सुराज पार्टी तीन बड़े मुद्दों पर करेगी प्रदर्शन
पटना: Bihar Politics जन सुराज पार्टी आज 23 जुलाई को सुबह 11 बजे विधानसभा का घेराव कर रही है। पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकल चुके हैं और एयरपोर्ट रूट होते हुए गर्दनीबाग के रास्ते विधानसभा की ओर कूच कर रहे हैं। यह प्रदर्शन सरकार की वादाखिलाफी और नीति विफलताओं को लेकर है।
पार्टी तीन प्रमुख मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रही है—गरीब परिवारों को रोजगार सहायता के तहत 2 लाख रुपये अब तक क्यों नहीं मिले, दलित भूमिहीनों को वादा की गई 3 डिसमिल जमीन क्यों नहीं दी गई, और भूमि सर्वेक्षण में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जन सुराज पार्टी ने इन मुद्दों पर राज्यभर से 1 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाए हैं और मॉनसून सत्र में इन्हें विधानसभा में पेश कर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है।
Post Views: 10