PURNIA NEWS : डीएम ने अमौर आरटीपीएस काउंटर का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी और समयबद्ध सेवा वितरण का दिया निर्देश
PURNIA NEWS : सरकारी व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23 जुलाई 2025 को उन्होंने अमौर प्रखंड एवं अंचल के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काउंटर एवं कार्यालय परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही, लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों की समयबद्ध, पारदर्शी और नियमानुसार निष्पादन पर विशेष बल दिया। जिला पदाधिकारी ने राजस्व अधिकारी, अमौर को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी आवेदनों की जांच कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए और कार्यालय में नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक सतर्कता और क्षेत्रीय निगरानी लगातार जारी रहेगी।