पूर्णिया

PURNIA NEWS : बनमनखी में संत रविदास मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह, डॉ. सुग्रीव रविदास ने समाज को किया जागरूक

PURNIA NEWS : बनमनखी नगर परिषद के दुर्गा नगर स्थित संत शिरोमणि रविदास जी महाराज मंदिर परिसर में रविदास समाज द्वारा अभिनंदन सह अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव रविदास शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों रमेश राम, सत्य नारायण राम, महेश राम, बिनोद राम, ब्रजेश राम और उपेंद्र राम ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित कर की।

अपने संबोधन में डॉ. रविदास ने शिक्षा को समाज के उत्थान का सबसे प्रभावशाली साधन बताया और कहा कि आज रविदास समाज के विद्यार्थी मेहनत कर रहे हैं, जो भविष्य में समाज को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब समाज जागरूक होकर अधिकारों की समझ विकसित करे। कार्यक्रम में रविदास समाज के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *