राजस्थान: थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से रविवार को शान्ति-मोहन अस्पताल के सौजन्य से हमीरपुरा मोहल्ले में एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से डॉ. कपिल जैन एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में डोर टू डोर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग किस्म पौधे लगाते हुए पौधे संरक्षण की जिम्मेदारी सम्बन्धित परिवार को दी गई। वहीं मोहल्लेवासियों का पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से लगातार डोर टू डोर पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। जिस कड़ी में रविवार को हमीरपुरा मोहल्ले में डॉ. कपिल जैन के मुख्य आतिथ्य में घर-घर पौधारोपण किया गया। जिस कड़ी में 20 घरों के आगे अलग-अलग किस्म के छायादार, फलदार व फूलों के पौधे रोपित किये गये। पौधारोपण कार्य में मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़कर व उत्साह से भाग लिया।
डॉ. कपिल जैन ने कहा कि पौधारोपण यह कार्य बहुत ही शानदार व ्रपशंसनीय कार्य है। ऐसे में हम सबको मिलकर अपने-अपने घर, मोहल्ले आदि स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। डॉ. जैन ने कहा कि व्यक्ति के उतम स्वास्थ्य में शुद्ध वातावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। शुद्ध वातावरण से व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ. कपिल जैन, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश अमन, गौरव बोहरा हिरो, चिराग बोहरा पूजा टेन्ट, भीमराम, रामाराम, विजय कुमार माली, अचलाराम, मोहनलाल, तेजाराम पटवारी, निखिल भार्गव, प्रकाश सोनी, जाकिर खान, भूरा खान सहित मोहल्ले के महिला-पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।