देश-विदेश

प्यासे को पानी हमारी संस्कृति: बोहरा

राजस्थान: जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर 15 शीतल जल प्याऊ संचालित की जा रही है। जहां पर प्रतिदिन तकरीबन 150 पानी केम्पर की खपत हो रही है। जिस कड़ी में इन शीतल जल प्याउ के नियमित व व्यवस्थित संचालन को लेकर संस्थान की ओर से रविवार को प्यासे को पानी मुहिम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से सालभर नियमित शीतल जल की व्यवस्था हो सकेगी।

प्यासे को पानी मुहिम का शुभारम्भ संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, सम्पतराज सेठिया सियानी व दिनेश गोठी की उपस्थिति में हुआ। जिसमें रविवार को दो शीतल जल प्याऊ पर कार्य प्रारम्भ हुआ।संस्थान अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्यासे को पानी मुहिम के तहत प्रताप जी की प्रोल स्थित शीतल जल प्याऊ में एक सालभर नियमित जल सेवा का लाभ स्व. श्रीमती ढ़ेलीदेवी धर्मपत्नी स्व. श्री केसरीमलजी सेठिया सियानी बाड़मेर-मालेगांव ने लिया।

वहीं चौहटन चौराहा स्थित शीतल जल प्याऊ में जल सेवा का लाभ श्री रतनलाल शंकरलालजी वडेरा संवाददता बाड़मेर-अहमदाबाद वालों ने लिया। अमन ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना हमारी संस्कृति रही है। ऐसे में संस्थान की द्वारा भामाशाह सहयोग से थार नगरी, बाड़मेर में जल सेवा का पुनीत कार्य किया जा रहा है। प्यासे को पानी मुहिम के शुभारम्भ अवसर पर सम्पतराज सेठिया, मुकेश अमन, दिनेश गोठी, सुरेश गोठी, रामाराम रेबारी, शाहरूख खान सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *