पूर्णिया में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल समापन, पियूष गांधी और रियांशी गुप्ता बने विजेता
पूर्णिया: पूर्णिया जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन आज उत्साह और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब पियूष गांधी (पटना) ने अपने नाम किया, जबकि सूरज कुमार उपविजेता रहे। महिला वर्ग में रियांशी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया और नव्या लक्ष्मी उपविजेता रहीं। मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। समाज और प्रशासन को ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहन देना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना बनाए रखने के लिए भी बधाई दी।
इस अवसर पर संघ के सचिव ने डॉ. राजन आनंद का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। प्रतियोगिता का संचालन अत्यंत व्यवस्थित और निष्पक्ष रहा, जिसे दर्शकों और अभिभावकों ने भी सराहा। प्रतियोगिता ने जहां युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया, वहीं जिले में खेल संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश छोड़ा। संघ ने घोषणा की कि भविष्य में ऐसे और आयोजन नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।