RAJSTHAN NEWS : जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर सेएक घर एक पौधा अभियान के तहत के शनिवार को महाबार स्थित नारनोणी बोथरा परिवार के श्री वांकल माता मन्दिर परिसर में पूर्व पार्षद सुरेश बोथरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां अलग-अलग किस्म के पौधे लगाकर उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई।
संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन-जन में पौधारोपण के प्रति बढ़ती जागरूकता बहुत ही आनन्द का विषय है। अधिक से अधिक पौधारोपण से हमारा परिवेश बेहतर होगा। अमन ने कहा कि प्रकृति सर्वशक्तिमान है, इसे बेहतर बनाने के लिए हमें संरक्षण करना बेहद जरूरी है। पेड़ों को काटने की बजाय हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगें।
पूर्व पार्षद सुरेश बोथरा ने बताया कि वांकल माताजी मन्दिर परिसर को हरा-भरा बनाने को लेकर शनिवार को जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बोथरा ने बताया कि इससे पूर्व भी परिसर में अलग-अलग किस्म के कई पेड़-पौधे लगाएं जा चुके है। इस दौरान सुरेश बोथरा, मुकेश अमन, अंकित बोथरा, मांगू सिंह, संजीत, कर्ण आदि उपस्थित रहे।