RAJSTHAN NEWS : स्वच्छता से आयेगी घर-घर समृद्धि व खुशहाली – बोहरा

RAJSTHAN NEWS : हर घर तिरंगा अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमनके नेतृत्व में स्वच्छता व जल संरक्षण शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कनिष्ठ सहायिका श्रीमती निर्मला ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में ग्राम पंचायत मुरटाला गाला की ओर से हर घर तिरंगा अभियान में स्वच्छता व जल संरक्षण को लेकर शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को दिलाई और जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया। साथ ही साप्ताहिक स्वच्छ घर प्रतियोगिता की घोषणा की। जिसमें प्रथम रहने वाले घर-परिवार को सम्मानित किया जायेगा।

स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को स्वच्छता व जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता से चारों तरफ नयापन आने के साथ-साथ परिवेश सुन्दर बनने लगता है। स्वच्छता से परिवेश का वातावरण स्वच्छ, शुद्ध व सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। अमन ने कहा कि स्वच्छता से घर, गांव व देश में समृद्धि व खुशहाली आने लगती है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायिका श्रीमती निर्मला, शिक्षिका उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर