RAJSTHAN NEWS : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरटाला क्षेत्र के सांसियों का तला में निरक्षरों को शिक्षित करने और बुनियादी साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित साक्षरता केन्द्र का शनिवार को निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी एवं स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने केन्द्र पर पहुँचकर चयनित निरक्षरों को शिक्षण सामग्री वितरित की और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। स्वयंसेवक महेन्द्र रामधारी ने बताया कि भारत सरकार की इस पहल से महिला-पुरुषों को न केवल पढ़ना-लिखना सिखाया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अमन ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है और अक्षर-अक्षर में ज्ञान का उजाला छिपा है। कार्यक्रम में उपस्थित निरक्षरों ने भी अपनी शंकाओं का समाधान पाया और सीखने के प्रति उत्साह दिखाया। इस मौके पर सर्वेयर शिक्षिका उषा जैन, स्वयंसेवक महेन्द्र रामधारी, पूर्व स्वयंसेवक सागर रामधारी, नोजी, सुगणा, जमना, सोरठ, बसन्ती, कृषा सहित कई लोग मौजूद रहे।