RAJSTHAN NEWS : थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व वार्ड संख्या-10 में महावीर जिनालय के पीछे शारदा स्कूल की गली में अलग-अलग किस्म के 10 पौधे लगाएं गए।
संस्थान सचिव दीपक जैन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से रविवार को वार्ड संख्या में शारदा स्कूल की गली में 10 घरों के आगे अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए। तथा सम्बन्धित परिवारों को पौधे की देखभाल व संरक्षण का जिम्मा दिया गया। पौधारोपण के बाद उपस्थित जनों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान गुलमोहर, चांदनी, एलेस्टोनिया, गुड़हल, जामुन, मोगरा आदि किस्म के पौधे लगाए गए।
संस्थान अध्यक्ष व समाजसेवी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि थार नगरी, बाड़मेर में हर घर पौधारोपण संस्थान का एक अभिनव कार्य है, जो अपने लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अमन ने कहा कि इस अभियान से आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आ रही है। शहर में बढ़ती हरियाली इसी का परिणाम है। थार नगरी को ग्रीन सिटी बनाना संस्थान का सर्वोच्च लक्ष्य है।
पौधारोपण के दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, मुकेश जैन देवडा, रतनलाल बोहरा, बाबुलाल जैन, गौतम बोहरा रानीगांव, सोहनलाल जैन, मुकेश छाजेड़, चम्पालाल जैन, रमेश जैन सहित महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।