RAJSTHAN NEWS : ‘‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’’ । जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व पर्युषण महापर्व के बाद जैन श्री संघ, बाड़मेर के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 9ः00 बजे स्थानीय श्री गुणसागरसूरि साधना भवन, बाड़मेर में सामूहिक क्षमापना का विशिष्ट व मार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में प. पू. खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा., प. पू. मुनिराजश्री यशवंतकुमारजी म.सा., प. पू. साध्वीश्री डॉ. विद्युत्प्रभाश्री जी म. सा. एवं साध्वीश्री भावगुणाश्री जी म.सा. की पावन निश्रा रहेगी। वहीं कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि श्री रावत त्रिभुवनसिंह जी सहित जैन गणमान्य के नागरिक उपस्थित रहेंगें।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के बाद रविवार को प्रातः 9.00 बजे साधना भवन में सकल जैन समाज का सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में सकल संघ से सामूहिक क्षमापना अर्थात् मिच्छामि दुक्कडम् होगा। जिसमें जैन समाज के सभी बन्धु सादर आमंत्रित है।