RAJSTHAN NEWS : सांसियों का तला में विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर सुधार व घर पर पढ़ाई के माहौल को लेकर मंगलवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अभियान ग्रामोदय के तहत अभियान ग्रामोदय के प्रेरक व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में रीडिंग कॉर्नर मुहिम का शुभारम्भ कुम्हार बस्ती व रिंग रोड़ सांसी बस्ती में हुआ। शुभारम्भ बाद इन दोनों बस्तियों में रीडिंग कॉर्नर बनाने का कार्य प्रारम्भ हुआ। शैक्षिक नवाचार को लेकर बच्चों सहित ग्रामीणों में उत्सुकता नजर आई और सबने मुहिम सहराना की। भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ओम सरगरा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सांसियों का तला राजस्व गांव में बच्चों में स्कूल के साथ-साथ घर पर भी अध्ययन, पढ़ाई को लेकर नवाचारी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के प्रयासों व नेतृत्व में मंगलवार को घर-घर रीडिंग कॉर्नर मुहिम का आगाज हुआ। जिसमें प्रथम कड़ी में गांव की 9 बस्तियों में 2 बस्ती रिंग रोड़ सांसी बस्ती व कुम्हार बस्ती में रीडिंग कॉर्नर स्थापित किये गये। जिसको लेकर बच्चों सहित अभिभावकों में काफी उत्सुकता नजर आई और अभिभावकों ने इस मुहिम स्वागत करते हुए सहराना की। जहां रीडिंग कॉर्नर के व्यवस्थित व विधिवत संचालन के लिए विद्यार्थी की मां को मेन्टर बनाया गया। रीडिंग कॉर्नर शैक्षिक नवाचार से राजस्थान सरकार के अभियान प्रखर राजस्थान 2.0 को भी मजबूती मिलेगी।
अभियान ग्रामोदय के संयोजक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर सांसियों का तला राजस्व गांव जैसे शिक्षा से पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार को लेकर हर घर रीडिंग कॉर्नर जैसे नवाचार की कल्पना की गई। जहां पर बच्चा अपनी मां व अभिभावकों की देखरेख में विद्यालय समय बाद अध्ययन कर सके। और उसको पढ़ाई के अनुकूल माहौल मिल सके। अमन ने बताया कि रीडिंग कॉर्नर मुहिम से बच्चों में घर पर भी पढ़ने की आदत विकसित हो सकेगी। भारती एयरटेल फाउण्डेशन प्रतिनिधि हितेश कुमार ने कहा कि रीडिंग कॉर्नर मुहिम में सबसे बड़ी भूमिका बच्चे की मां की रहेगी। घर पर मां की देखरेख में ही बच्चा रहता है। बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार में रीडिंग कॉर्नर मुहिम बहुत ही कारगर साबित होगी। साथ ही अभिभावक नियमित रूप से बच्चों की पढ़ाई का आकलन करते रहे। इस दौरान स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, विद्यालय स्टाफ राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, भारती एयराटेल फाउण्डेशन प्रतिनिधि हितेश कुमार, ओम सरगरा, श्रवण, संजीत, रवि, कर्ण, राणी सहित बड़ी संख्या में माताएं-बहिनें व बस्ती के बच्चे उपस्थित रहे।