Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर पूर्णिया जिले में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 31 अक्टूबर को रेणु जीविका प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे के साथ निकली इस रैली में 100 से अधिक जीविका दीदियों और कई परियोजना कर्मियों ने हिस्सा लिया।
रैली संस्थान परिसर से शुरू होकर स्थानीय मोहल्लों में भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, मानव संसाधन प्रबंधक नीरज प्रसाद और प्रशिक्षण अधिकारी सुनील कुमार सहित कई जीविका कर्मी उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से दीदियों ने आगामी 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया।



