Advertisement

New Delhi, January 18 BJP’s Parvesh Verma claims : नई दिल्ली, 18 जनवरी: बीजेपी के पार्वेश वर्मा का दावा, अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर से तीन युवकों को कुचलने का दिया था आदेश, AAP के ‘हमले’ के आरोप को किया खारिज

New Delhi, January 18 BJP’s Parvesh Verma claims : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद पार्वेश वर्मा ने बुधवार को एक सनसनीखेज आरोप लगाया, claiming that दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ड्राइवर से तीन युवकों को कुचलने का आदेश दिया था। इस दौरान, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा किए गए ‘हमले’ के आरोप को पूरी तरह से खारिज किया।

New Delhi, January 18 BJP’s Parvesh Verma claims : वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि केजरीवाल के आदेश पर ही उनका ड्राइवर तीन युवकों को जानबूझकर अपनी कार से कुचलने के लिए चला गया। उन्होंने दावा किया कि ये तीनों युवक भाजपा समर्थक थे, जो केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

New Delhi, January 18 BJP’s Parvesh Verma claims : पार्वेश वर्मा ने कहा, “केजरीवाल द्वारा दिए गए आदेश के कारण ही इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया गया। यह एक सुनियोजित हमला था।” वहीं, उन्होंने दिल्ली सरकार के इस आरोप को भी खारिज किया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के नेताओं पर हमला किया।

New Delhi, January 18 BJP’s Parvesh Verma claims : AAP की ओर से इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी ने इसे पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया, और कहा कि यह बीजेपी की रणनीति है, ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा सके।

वहीं, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस घटनाक्रम के बाद राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *