Bihar Election 2025,विमल किशोर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार के दिशा निर्देश पर अमौर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 11 नवम्बर 2025 को दूसरे चरण में होने वाले विधान सभा आम निर्वाचन की सभी प्रशासनिक तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी प्रखंड सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ राजा राम पंडित ने प्रखंड में आयोजित समीक्षा बैठक में दी है । उन्होंने बताया कि अमौर प्रखंड क्षेत्र में इस बार कुल 187445 मतदाता मतदान में भाग लेंगे । इसमें पुरूष मतदाता 01 लाख 01 हजार, 05 सौ 98 और महिला मतदाता – 85 हजार 08 सौ 43 हैं तथा थर्ड जेनरेशन मतदाता 04 हैं । प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या – 226 हैं । इसमें में सामान्य मतदान केन्द्र 96, संवेदनशील मतदान केन्द्र 62 और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र 68 बनाये गये हैं। मॉडल मतदान केन्द्र 01 आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में बनाये गये हैं।
प्रखंड में कुल 25 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । सहायक निवार्ची पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2025 सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है । इसमें कर्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, पिक रिस्पोन्स कोषांग, हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष व शिकायत निवारण कोषांग, अर्द्ध सैनिक बल कोषांग, एवं स्वीप कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें नोडल पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


