RAJSTHAN NEWS : बाड़मेर जैन समाज के सबसे पुराने व सक्रिय मण्डल पार्श्व जैन मण्डल का शपथ ग्रहण व स्नेह-मिलन समारोह रविवार को स्थानीय कल्याणपुरा स्थित श्री सुजी धर्मशाला के प्रांगण में बाड़मेर के पूर्व विधायक श्री मेवाराम जैन, जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष श्री अमृतलाल जैन, जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा आदिनाथ ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष श्री बुधरचन्द भंसाली, अचलगच्छ जैन श्रीसंघ अध्यक्ष दुर्गादास पड़ाईयां, खरतरगच्छ चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अशोक धारीवाल, तेरापंथ धर्मसभा के अध्यक्ष गौतमचन्द भंसाली, वांकल धाम अध्यक्ष वगतावरमल लूणिया के आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
मण्डल के मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि 52 वर्शां से जैन समाज के विभिन्न कार्यां व गतिविधियों में सेवा करते आ रहे पार्श्व जैन मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व स्नेह-मिलन समारोह का आगाज परमात्मा श्री पार्श्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात मण्डल की ओर से मंचासीन अतिथियों का मान-सम्मान व बहुमान किया गया। जिस क्रम में चुनाव अधिकारी महेन्द्र जैन ने पदाधिकारियों का ईश्वर के नाम दायित्व की शपथ दिलाई। जिसमें सम्पतराज वडेरा ने अध्यक्ष, विजयराज धारीवाल ने उपाध्यक्ष, प्रकाश बोहरा ने सचिव, लूणकरण धारीवाल ने कोषाध्यक्ष तथा मनीष मेहता ने सह-सचिव पद की शपथ ली। स्वागत भाषण में अध्यक्ष सम्पतराज वडेरा ने सभी मेहमानों व मण्डल के सदस्यों का आभार व अभिनन्दन करते हुए अपनी बात रखी। वहीं कार्यक्रम में पूर्व सदस्यों व नींव रखने वाले सदस्यों का स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने कहा कि वर्तमान समय व दौर को देखते हुए हमें अधिक उर्जा व सजगता के साथ समाजहित के कार्यां को करने की जरूरत है। वडेरा ने कहा कि संगठन ही हर सफलता का मूल अधार है। पार्श्व जैन मण्डल की सेवाएं सदैव सहरानीय रही है। जैन समाज को जब-जब आवश्यकता रही, तब-तब मण्डल के सदस्यों ने पूरी लग्न व उत्साह से सेवाएं दी है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेवारम जैन ने कहा कि पार्श्व जैन मण्डल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं तथा 52 वर्षां से सतत सेवाएं देना अपने आप बहुत उल्लेखनीय व प्रशसंनीय कार्य है। जैन ने कहा कि दायित्व के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से मण्डल में मजबूती आयेगी। हमें समाज के कार्यां में सदैव तत्पर रहने की जरूरत है। समाज के संगठित होने से ही व्यक्ति सुरक्षित होगा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अमन ने किया। स्नेह-मिलन भोज का आयोजन अध्यक्ष सम्पतराज वडेरा व सचिव प्रकाश बोहरा के सौजन्य से किया गया। वहीं पार्श्व जैन मण्डल, बाड़मेर के शपथ ग्रहण व स्नेह-मिलन समारोह में गणमान्य अतिथियों सहित मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

